रुडकी, मई 12 -- मिलापनगर ढंडेरा में बनी दो सड़कों का खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोमवार को शुभारंभ किया। कहा कि मिलापनगर क्षेत्रवासियों के लिए यह बड़ी सौगात है क्योंकि यहां की जनता जलभराव की समस्या से परेशान थी। विधायक ने कहा कि वहीं की महिलाओं से ही इन दोनों सड़कों का उद्घाटन करवाया गया है। उन्होंने चुनाव के समय वादा किया था कि यहां सड़क बनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कहा कि आने वाले समय में क्षेत्रवासियों की जो भी समस्या है उसे दूर किया जाएगा। इस दौरान सतीश नेगी, दिनेश नेगी, रवि चोधरी, राजेन्द्र रावत, सुधीर कुमार, सुनीता, कविता भीष्ठ, राव इमरान, अंकित बाल्मीकि, राव आरिफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...