जमशेदपुर, मई 6 -- सामाजिक संस्था बंगीय उत्सव समिति और बंग बंधु के संयुक्त तत्वावधान में मिलानी प्रेक्षागृह में बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी शांति घोष, अंजलि बोस, अमिताभ बक्शी, बंगीय उत्सव समिति के अध्यक्ष अमित पत्रों, बंगबंधु के अध्यक्ष अपर्णा गुहा, महासचिव उत्तम गुहा, बंगाल क्लब के उपाध्यक्ष अंशुमान चौधरी, पार्थ मुखर्जी, श्रीजन हाइट के बबलू महतो उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपर्णा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्य के लिए अमिताभ बक्शी, मिलानी के राजू दत्ता, कृष्णेंदु चटर्जी, अमल संघ के सामंत कुमार, समाजसेवी विश्वनाथ राय, सुकुमार राय, बापी पात्र, अनूप गांगुली, अंजलि बोस, शांति घोष, दुर्गा ज्वेलरी व श्रीजन हा...