गाजीपुर, जून 11 -- जमानियां। कस्बा के चौधरी मोहल्ला में मंगलवार रात को मिलादे मुस्तफा कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया। मौलाना जुल्फिकार आलम की अध्यक्षता में जलसे की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई। मौलाना आफताब, मौलाना दिलशेर, मौलाना फिदाउल ने नाते सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। जलसे की सदारत मौलाना जुल्फिकार आलम और निजामत मौलाना आफताब ने की। देर शाम जलसे की शुरुआत तिलावते कुरआन से हुई। इसके बाद नाते पाक का दौर शुरू हुआ। कानूनगो मोहल्ला स्थित रजाए हबीब मदरसे से आए मौलाना जुल्फिकार ने खिताब पेश किया और नवी ए कोनेन की हयाते जिंदगी पर रौशनी डाली। मौलाना आफताब ने कहा कि अपने बच्चों को दीन की तालीम जरूर दिलाएं। जलसे में एडवोकेट साजिद मंसूरी, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, इजहार मंसूरी, इरफान मंसूरी, आदिब मंसूरी, शाहिद जमाल मंसूरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। ...