बगहा, सितम्बर 5 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में शुक्रवार को मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जलसा का आयोजन किया। अकीदतमंदों ने रोजे भी रखे और पूरी शिद्दत से उन्हें याद किया। मल्दहिया गांव में मिलादुन्नवी पर्व पर झांकी निकाली गई। मौके पर मौलाना अमीरुद्दीन मिस्बाही ने कहा कि रसूले अकरम का दुनिया में तशरीफ लाना तमाम दुनिया वालों के लिए खुदा का अजीम तोहफा है। मौलाना ने कहा कि रसूल ने पूरी दुनिया को अमन, सलामती, प्यार व र्भाईचारे का पैगाम दिया है। वहीं मोहम्मद साहब की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया गया। इससे पहले जलसे का आगाज जामीने तिलावते कलामे पाक से किया गया और नात का नजराना पेश किया गया। वहीं दूसरी ओर मल्दहिया गांव में अकीदतमंदों ने एक जुलूस निकाला। इसमें मुखिया सनाउल्लाह अंसारी, सरपंच कमरुल होदा, मौलाना फखरूल ह...