हरदोई, नवम्बर 16 -- मिलर एग्रीमेंट न होने से हजारों कुंतल धान डंप जगह न होने से सड़क पर लगाया जा रहा धान धान क्रय केंद्रों पर किसानों को हो रही परेशानी फोटो 10 कैप्शन - मंडी में बने प्लेटफार्म पर इस तरह डंप है धान फोटो 11 का कैप्शन - जगह न होने से सड़क पर लगाया गया धान संडीला, संवाददाता। सरकारी धान क्रय केंद्रों का मिलर से एग्रीमेंट न होने के कारण हजारों कुंतल धान डंप हो रहा है। नवीन मंडी में प्लेटफार्म पर जगह न होने से सड़क पर धान लगाया जा रहा है। तहसील में कुल 17 सरकारी धान खरीद केंद्र हैं। इनमें सरकार के लक्ष्य के मुताबिक किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है। सबसे बड़ी समस्या मिलर से एग्रीमेंट न होने के कारण केंद्रों पर धान का स्टॉक बढ़ता जा रहा है। जिससे उसके रखरखाव की चिंता बढ़ती जा रही है। तहसील मुख्यालय के नवीन मंडी में चार धान क्रय के...