फतेहपुर, जनवरी 5 -- फतेहपुर। मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति द्वारा आयोजित भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने प्रसाद वितरण कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दान पुण्य से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और धन बढ़ता है। बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड मंडी स्थित मंडी समिति परिसर के शिव मंदिर के निकट मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति बिंदकी द्वारा विशाल भंडारे में विधायक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को पुण्य लाभ प्राप्त होता है। ईश्वर उनकी मदद करते हैं। इस मौके पर मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति बिंदकी के अध्यक्ष शिवम गुप्ता, महामंत्री रवि गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष आनंद गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता के अलावा शिव शंकर शुक्ला, अतुल द्विवेदी तथा व्यापारी राजेश गुप्ता उर्फ राजा ...