बिहारशरीफ, मार्च 8 -- मिलन समारोह में मेडिकल साइंस और अत्याधुनिक तकनीकों पर होगी चर्चा शहर के आईएमए हॉल में 9 मार्च को चिकित्सकों का होगा मिलन 2025 का आयोजन फोटो : आईएमए: बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते आईएमए के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के के आईएमए हॉल में शुक्रवार को मिलन 2025 कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की गई। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि समारोह का मुख्य उद्देश्य नालंदा जिले के सभी चिकित्सकों को एक मंच पर लाना है। बिहार, नवादा और आसपास के क्षेत्रों से डॉक्टर इसमें शामिल होंगे, एक-दूसरे से मिलेंगे और अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। मेडिकल साइंस में क्या-क्या प्रगति हुई है, इस पर विस्तृत चर्चा होगी। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में एम्स दिल्ली के न...