चाईबासा, जनवरी 31 -- गुवा, संवाददाता। बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से गुवा के ठाकुरा गांव स्थित कारो नदी के तट पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने मिलकर वनभोज का आनन्द लिया। इस दौरान मजदूरों की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इसमें यूनियन के उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह,जोनल सचिव जयसिंह नायक,ब्रांच सचिव विश्वजीत तांती एवं कमलजीत सिंह ने मजदूरों को संबोधित किया। इस दौरान मौके पर सेल के सीजीएम कमल भास्कर, महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक आरके बांगा,पीके सिंह, डॉ. सीके मंडल, डॉ. एस सरकार, एसके मांझी, तबरेक तथा यूनियन के पदाधिकारियों में अनूप नाग,मंगलू साहू, दुशासन मझ, कुंभकरण समानता, बिरांची लोहार,जसपाल सिंह,भादो टोप्पो, मन्ना तानी,...