आदित्यपुर, जुलाई 20 -- चांडिल। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु-मिलन चौक व्यवसायिक कांवरिया संघ ईचागढ़ क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए रविवार को तीन धाम की यात्रा पर रवाना हुए। भक्तों का जत्था सबसे पहले काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक करेंगे। प्रयागराज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद वे लोग चित्रकूट पहुंचेंगे।जत्था में कांवरिया संघ के संचालक दिलीप कुमार दास, महेश्वर गोप, राधाकृष्ण साव,योगेन्द्र नाथ तिवारी,शिवेश्वर महतो,बुधन लाल हजाम,सुबल दास, उमाचरण दास,बनबिहारी गोप,मलिन चन्द महतो,शशधर गोप, कार्तिक गोप, दिनेश चंद्र महतो, निर्मल महतो, सत्यनारायण प्रमाणिक, दोलू गोप, बांकाराम महतो, सुदर्शना गोप, मनोज कुमार पाण्डेय आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...