अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के एक मोहल्ले में मिलने के बहाने बुलाकर दलित युवती से सामूहिक दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है। नगर की निवासी दलित युवती का सत्येन्द्र पुत्र राम बक्स निवासी अफजलपुर कोतवाली अकबरपुर से पिछले कुछ दिनों से सम्बंध था। युवती ने अकबरपुर कोतवाली में दिए तहरीर में कहा है कि वह सत्येन्द्र के बुलाने पर अक्सर मिलने जाती थी। बीते 30 अक्तूबर को भी वह बुलाने पर गई, जहां सत्येन्द्र उसे कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया। आरोप है कि वहां पर सत्येन्द्र के मित्र आलोक चौहान पुत्र राम तीरथ निवासी औलियापुर ने भी उसके साथ यौन ...