अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- इगलास, संवाददाता। इंस्ट्राग्राम पर किसी से भी दोस्ती करने से पहले सावधान हो जाएं। आजकल इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती दामन को दागदार करने वाली बन गई है। मंगलवार को भी इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, हालांकि परिजन और पुलिस की तत्परता से आरोपी को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि क्षेत्र में एक और ऐसी घटना ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के दुष्परिणामों पर मुहर लगा दी है। ताजा मामला कस्बा का ही है, इसमें एक युवक ने नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। वाकया सोमवार का उल्लेखित करते हुए किशोरी के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व में बनाए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर विगत सोमवार...