जौनपुर, नवम्बर 5 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में घर से थोड़ी ही दूर मिलने के बहाने खेत में बुलाकर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया। रात में ही घर छोड़कर फरार भी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। सुल्तानपुर गांव निवासी बृजभूषण गौतम की 22 वर्षीय पुत्री रुचि गौतम उर्फ रोशनी और पड़ोसी गांव नरहर के पूर्व प्रधान अशोक सरोज के पुत्र अमित सरोज में काफी समय से प्रेम था। दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिलते थे। पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात में करीब साढ़े आठ बजे अमित ने रुचि को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। उसके कहने पर रुचि अपने घर से शौच का बहना करके बाहर निकली। काफी देर तक जब वापस नहीं...