अमरोहा, जनवरी 30 -- अमरोहा। वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिताश कुमार वर्मा का बुधवार शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया। दुखद सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को न्यायालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। गुरुवार को जनपद न्यायालय परिसर स्थित बार रूम में शोक सभा का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता रोहिताश कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने रोहिताश कुमार वर्मा एक सरल, कर्मठ एवं मिलनसार व्यक्तित्व के अधिवक्ता थे। उनका असामयिक निधन अधिवक्ता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने अपने व्यवहार और कार्यशैली से सदैव सभी का सम्मान किया। शोकसभा में दो मिनट का मौन ...