रामगढ़, नवम्बर 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। लइयो निवासी बुजुर्ग निर्मल महतो और उनकी नतिनी की मौत पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। बताया जाता है कि बच्ची की नानी हेमिया देवी मंगलवार को फुसरो (नावाडीह) अपने बहन के घर गई हुई थी। पायल के पिता सुगिया खिरा बेड़ा निवासी उमेश महतो ने बताया कि पायल जब से होश संभाली है तब से अपने नाना घर में रह कर पढ़ाई करती है। पायल राजकीय मध्य विद्यालय लइयो के कक्षा दो की छात्रा थी। बुधवार की सुबह जब पड़ोसी और परिजन घर पहुंचे तो काफी देर तक किसी की घर में आवाज नहीं सुनाई दी। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो बुजुर्ग और बच्ची दोनों बेहोश पड़े थे। परिजनों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके म...