मऊ, मई 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली परिसर में गुरुवार की शाम बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने अपील किया कि प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होगी। आप सभी आपसी भाईचारा सद्भाव कायम रखते हुए पर्व को मिलजुल कर मनाएं। कोई भी नई परंपरा न शुरु करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें। कुर्बानी के बाद अवशेषों को गड्ढा खोदकर जमीन में दफन कर दें। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव, उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, मंजेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह, विकास कुमार, एसडीओ विद्युत नीरज कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वलीदपुर अर्जुन कुमार, लाल जी वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...