रामपुर, सितम्बर 6 -- मिलक-शाहबाद विधानसभा में 19.16 करोड़ से 13 सड़कें चमाचम नजर आएंगी। इन सड़कों का निर्माण व सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा। इसके लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। लोक निर्माण विभाग ने विधायक राजबाला सिंह के प्रस्ताव पर कार्ययोजना शासन को भेजी थी। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इन सड़कों की हालत खराब थी। इससे आए दिन राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से स्कूल के बच्चे, किसान आदि लोग इन सड़कों पर से गुजरने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। इसके लिए विधायक राजबाला सिंह ने प्रस्ताव तैयार कराया था। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के एक्सईएन गौरव सिंह ने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। इन सड़कों की सुधरेगी स्थिति -मिलक तुरखेड़ा से वीरपुर मार्ग लंबाई 2.150 किमी, लागत 186.66 लाख रुपये। -भुरैसी...