रामपुर, अक्टूबर 15 -- रामपुर। मिलक विधायक राजबाला सिंह की शिकायत पर शाहबाद और पटवाई के थानाध्यक्ष हटाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने इस आशय का पत्र सत्ता दल की विधायक को भेजकर अवगत कराया है। यह पत्र मीडिया में अब वायरल हो रहा है। मालूम हो कि एक सितंबर को भाजपा विधायक राजबाला सिंह ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शाहबाद कोतवाली प्रभारी पंकज पंत और टांडा कोतवाल प्रदीप कुमार की शिकायत की थी। विधायक ने दोनों एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर डीजीपी मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी गई थी। विधायक की चिट्ठी लिखने के महीनेभर बाद आखिरकार दोनों थानाध्यक्ष हटा दिए गए। पंकज पंत को शाहबाद कोतवाली से हटाकर एसओ खजुरिया बना दिया गया जबकि, पटवाई थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा का एसओ टांडा के पद पर स्थानांतरण कर दिया गया। पांच अक्तूबर को किए गए इन ट्रांसफर के बारे में छह अक...