रामपुर, जनवरी 20 -- मिलक विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान करीब 23 हजार मतदाताओं ने बिना किसी के हवाले के फार्म भरे हैं। मसलन उन्होंने पिछले एसआईआर 2003 की सूची के सापेक्ष न तो अपने और न ही अपने माता-पिता के नामों का हवाला पेश किया है। अब इन मतदाताओं को अपने दावों के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से संबंधित मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस में तय तिथि और समय का उल्लेख रहेगा। निर्धारित दिन पर मतदाताओं को संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। प्रशासन का कहना है कि समय पर साक्ष्य न देने की स्थिति में दावे पर निर्णय नियमों के अनुसार किया जाएगा। स्थानीय मतदाता पंजीकरण केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार मतदाता सूची में करीब 3 लाख 69 हजार मतदाता ...