रामपुर, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी और सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में नगर के विभिन्न स्कूलों में यज्ञ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं व विद्यालय के अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष में नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान यज्ञ पुरोहित छोटेलाल आर्य द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ राजकुमार माहेश्वरी ने बसंत पंचमी के पौराणिक महत्व का वर्णन करते हुए छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार माहेश्वरी,उपाध्यक्ष तुलाराम गंगवार, प्रबंधक सुरेश चंद गंगवार,उप प्रबंधक हरिओम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल देव...