रामपुर, जून 25 -- मिलक। मौसम में तपिश बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इन दिनों लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि सोमवार दोपहर से 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से पिपला बिजलीघर से जुड़े दर्जनों गांवों में पूरी रात अंधेरा छाया रहा। 24 घंटे बीत जाने के बाद बिजली आपूर्ति ठीक की गई तो बार बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या बनी रही। वहीं क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी में ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के चलते लो वोल्टेज उतार चढ़ाव और बार-बार न्यूटल फेज जलने से बिजली सप्लाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। प्रभारी जेई पिपला शिवनगर वैभव कुमार ने बताया कि जगह-जगह फॉल्ट होने के कारण सप्लाई बाधित हुई थी। कर्मचारियों द्वारा देर रात से कड़ी मशक्कत के बाद दिन में सप्लाई सुचार...