रामपुर, जून 3 -- मिलक के लोगों को सालों से रोडवेज बस अड्डे की दरकार..हिन्दुस्तान के बोले रामपुर के तहत उठाए गए इस मुद्दे पर प्रशासन ने कदम उठाया है। प्रशासन की ओर से रोडवेज डिपो ने प्रस्ताव भेजा है। जिसके बाद मिलक में नगर पालिका की भूमि को लेकर रोडवेज बस अड्डा बनाया जाएगा। इसको लेकर ही सोमवार को जिलाधिकारी ने रोडवेज प्रबंधन से प्रस्ताव की अख्या मांगी है। हिन्दुस्तान ने दस जनवरी से बोले रामपुर की शुरूआत की थी। इस बोले रामपुर के तहत हिन्दुस्तान की टीम ने मिलक के लोगों की परेशानी को साझा किया था। जिसमें मिलक के लोगों ने सबसे पहले बस अड्डे की परेशानी बताई थी।जिसमें कहा था कि बस अड्डा न होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बसें बाइपास से भी गुजर जाती है। जिस कारण यात्रियों से कहासुनी तक हो ज...