रामपुर, जुलाई 4 -- घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी ली साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। मृतका के पास से मिली बोतल में जहरीले पदार्थ की आशंका के चलते टीम ने बोतल को अपने कब्जे लिया है। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के बैकिनिया में जंगल में जाने वाले कच्चे रास्ते पर ग्रामीणों ने एक छात्रा को चलते चलते बेहोश होकर गिरते देखा। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। उन्होंने छात्रा को इलाज के लिए ले जाने का प्रयास लेकिन कुछ दूरी पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की खबर आस पड़ोस के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने छात्रा की पहचान धर्मपाल निवासी ग्राम श्यामपुर की 14 वर्षीय पुत्री...