रामपुर, अक्टूबर 29 -- सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं।नगर में डेंगू से पीड़ित एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। नगर के मोहल्ला साहू जी नगर निवासी शशि वाला को पिछले काफी दिनों से तेज बुखार आ रहा था। उनका इलाज नगर ने निजी चिकित्सक के यहां से चल रहा था। बुखार में आराम न होता देख डॉक्टर ने उनका डेंगू का चेकअप कराया।रिपोर्ट आने पर डेंगू की पुष्टि हो गई।जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ती चली गई।हालत में सुधार होता न देख परिजनों ने रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।वही चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासित अली ने जागरूक करते हुए बताया कि डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक के पास जाएं। बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई भी दवा ना लें। डे...