रामपुर, जुलाई 4 -- रामपुर। मिलक थाना क्षेत्र के श्यामपुर में दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोर लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। वहीं, तीसरे घर में घुसने का प्रयास किया गया। लेकिन,जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गए। पीड़िता निर्मला ने बताया कि उनकी बेटी की 29 जून को शादी हुई थी। घर में रखे गहने और रुपए चोरी कर लिए गए। सुबह जगने पर चोरी का पता चला तो होश उड़ गए। विनोद के घर को भी निशाना बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...