बरेली, दिसम्बर 27 -- मीरगंज। रामपुर के एक गांव में मेला में खाना बनाकर घर लौट रहे मीरगंज के युवकों की बाइक में घने कोहरे में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दो युवक गंभीर घायल हो गए। मिलक पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। रामपुर के गांव लोहा पट्टी भागीरथ की मढ़ी में मेला में खाना बनाकर मीरगंज के तीन युवक बाइक से गुरुवार रात घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे घने कोहरे में रौरा मिलक के पास उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे 24 वर्षीय मुकेश निवासी मोहल्ला रतनपुरी कस्बा मीरगंज की मौके पर मौत हो गई। उसके साथी सोनू निवासी मोहल्ला शेखूपुरा और छंगे मोहल्ला मालीपुरा कस्बा मीरगंज गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिलक पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और परिजनों को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...