रामपुर, नवम्बर 15 -- राज्य सलाहकार परियोजना अधिकारी अंकित श्रीवास्तव एवं खंड शिक्षा अधिकारी (मिलक) बबीता सिंह द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक मिलक के चार विद्यालयों का भ्रमण किया गया। टीम द्वारा सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय नानकार का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा सुचारू रूप से चल रही थी। विद्यालय में कुल149 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। टीम ने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रश्न किए, जिनके उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिए। टीम ने प्राथमिक विद्यालय लोहा द्वितीय का निरीक्षण किया। यहां बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया था। अधिकारियों ने स्टॉलों पर बच्चों के बनाये व्यंजनों को सराहा उनका उत्साह देखा और उनसे चाट आदि खरीदकर स्वाद का आनंद भी लिया। इसके बाद टीम ने मॉडल प्राइमरी स्कूल भैंसोडी द्व...