रामपुर, दिसम्बर 3 -- मिलक से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर यातायात मंगलवार से बंद हो गया है। मार्ग पर सिमरा गांव के पास स्थित पीलाखार नदी के पुल की मरम्मत कार्य की वजह से करीब डेढ़ माह तक यातायात बदले हुए मार्ग से गुजारा जाएगा। मंगलवार से पुल पर काम शुरू हो गया। मिलक-बिलासपुर मार्ग पर करीब 19 किमी दूरी पर स्थित सिमरा गांव के पास पीलाखार नदी बहती है, जिस पर 1965 में पुल बना था। जो अब काफी जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में है। पिछले दिनों हैवी ट्रैफिक रोक कर पुल की रिपेयरिंग की गई थी लेकिन, पुल इस लायक नहीं हो पाया जो इस पर ट्रैफिक को सुचारू रखा जा सके। जिसके चलते अब पूरी तरह से यातायात बंद कर पुल की मुकम्मल मरम्मत की जाएगी। मंगलवार को पुल को बंद कर दिया गया और यहां से गुजरने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर गुजारा गया। रूट डायवर्जन के अनुसार केमरी और आस...