मुरादाबाद, अगस्त 18 -- मिलक पीपली लाल गांव के जंगल में तेंदुआ देखे जाने के बाद से दहशत, भगतपुर संवाददाता । मिलक पीपली लाल व पीपली लाल गांव के जंगल में ग्रामीणों द्वारा एक तेंदुआ देखे जाने के बाद से क्षेत्रवासी चिंतित हैं। ग्रामीण जंगल की तरफ जाने से बच रहे हैं व अति आवश्यक होने पर एकत्र होकर जा रहे हैं। सूचना पाकर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। बीते कुछ दिनों में कुछ ग्रामीणों ने मिलक पीपली लाल के जंगल में एक तेंदुआ टहलते हुआ देखा। ग्रामीणों के अनुसार कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें गन्ने के खेत की तरफ जाते हुए तेंदुआ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने गांव पहुंचकर अन्य ग्रामीणों को जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी दी। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जंगल में एकत्र हो गए व कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग एवं पुलिस को दी। ग्र...