रामपुर, मई 22 -- पाकिस्तान में आतंकवाद को मिटाने के लिए सेना द्वारा चलाये गये आपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के सम्मान में कस्बे में भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। कस्बे में बुद्ववार के दिन भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश के साथ स्वार-बिलासपुर रोड पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे लगाकर चल रहे थे।इस यात्रा के दौरान लोगो ने देश की सेना के शौर्य की प्रशंसा की। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीके नेतृत्व में प्रगतिपथ पर अग्रसर रहने की कामना की। इस मौके पर मडल अध्यक्ष सुखदेव सिह चीमा, कुलदीप सिंह पन्नू, महेन्द्र कुमार शर्मा, सतनाम सिंह, शिवम गुप्ता, दीपक कुमार शर्मा, हरजीत सिंह गिल, शेरा, अमन राजपूत आदि सैकड...