रामपुर, जून 9 -- शनिवार को क्षेत्र के ग्राम देवरी बुजुर्ग में श्री बालाजी दरबार समिति के तत्वाधान में गांव निवासी ओमकार सरन के निवास स्थान पर बाबा का शक्ति हवन के विशेष दरबार और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महंत अभिषेक मिश्रा एवं उपमहंत आयुष मिश्रा ने बाबा की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रेतराज सरकार एवं भैरो बाबा की स्तुति एवं गुरु वंदना कर दरवार प्रारंभ किया। दरबार में बाहर से आये कलाकारों के द्वारा पूरी रात बाबा का गुणगान किया गया। जिस पर भक्तों ने बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया l दरबार का समापन सोमवार को वेला में बाबा की महाआरती के बाद हुआ। दरबार में समिति से बृजपाल गंगवार, डॉ संजय रस्तोगी, दीपांशु रुहेला, शुभम रस्तोगी, आदित्य गंगवार 'अन्नू', संजीव गंगवार, मयंक गंगवार, मोहित गंगवार, संजीव जोशी, रामप्रकाश 'हमराही'...