रामपुर, फरवरी 2 -- साईं हॉस्पिटल रुद्रपुर द्वारा क्षेत्र के गांव मिलक काजी में ने डॉ. सैफ वरिष्ठ के नेतृत्व में आंखों का निशुल्क कैंप लगाया। जिसमें 150 से अधिक मरीजों की आंखों का निःशुल्क परीक्षण किया। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा दी। गंभीर मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई। शिविर का उद्घाटन डॉ. मैनेजर नफीस अहमद ने किया। मैनेजर नफीस अहमद ने परीक्षण कर रही टीम का आभार जताया। अस्पताल प्रबंधन से अपेक्षा की कि गंभीर मरीजों के ऑपरेशन और दवाओं को आधे दाम में दिया जाए। तभी जनता को शिविरों का लाभ मिल सकेगा। टीम में मौजूद समस्त टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...