मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। पंचायत एडवांस्मेंट इंडेक्स की परीक्षा में मिलक अमावती की प्रधान की कोशिश जीत गई। पंचायत के कार्य के आधार पर सोमवार को प्रधान गार्गी देवी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के हाथों आत्म निर्भर पंचायत का पुरस्कार पाने वाली गार्गी के झोली में यह दसवां पुरस्कार है। बिलारी की ग्राम सभा थावला की प्रधान सायरा इस दौड़ में शासन की दहलीज तक तो पहुंची, मगर पुरस्कार नहीं मिल पाया। जिला प्रशासन की ओर से थांवला ग्राम सभा को गुड गर्वनेंस और मिलक अमावती को आत्मनिर्भर पंचायत के लिए नामित किया गया था। थांवला की प्रधान सायरा को सतत विकास कार्यशाला में बुलाकर प्रशिक्षित किया गया। जबकि मिलक अमावती की प्रधान गार्गी चौधरी को आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार दिया गया। विभाग के सतत विकास लक्ष्य के नौ थीम ...