भदोही, मई 30 -- भदोही, संवाददाता। कुर्बानी के पर्व बकरीद को लेकर जनपद के कई स्थानों एवं चौकियों में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से मिल कर पर्वो को मनाने का आह्वान अफसरों ने किया। साथ ही समस्याओं के निदान का दावा भी। एसपी के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोईरौना छोटक यादव की अगुवाई में कोइरौना थाने में, ज्ञानपुर कोतवाली में मनीष द्विवेदी कोतवाल तथा थानाध्यक्ष चौरी रमेश कुमार की अगुवाई में चौकी चौरी में बैठक का आयोजन किया गया। धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलंटियर से पर्व को सम्पन्न कराने में सहयोग मांगा। साथ ही हिदायत दिया कि सोशल मीडिया पर अनाश शनाप लिखने पर संबंधित को जेल रवाना किया जाएगा। धर्म गुरुओं से लोगों से संवाद करके उन्हें जागरूक करने की बात कही गई। कहा कि बिना ...