मैनपुरी, फरवरी 16 -- कस्बा स्थित थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। रविवार को आयोजित बैठक में सीओ सिटी संतोष कुमार, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह ने व्यापारियों व गणमान्य लोगों के साथ बात की। सीओ सिटी ने कहा कि आने वाले त्योहार सभी लोग मिलकर मनाएं। यदि कहीं कोई समस्या हो तो मामले की जानकारी पुलिस को दें। शिवरात्रि पर्व को लेकर नगर की सड़कों पर कांवड़िए निकालते हैं इस कारण हाईवे की सर्विस लेन को खाली रखा जाएगा। सड़क पर किसी का वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। लोगों ने रामनगर मार्ग जर्जर होने की शिकायत की तो इसे शिवरात्रि से पहले ठीक करवाने का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, बलराम श्रीवास्तव, दिनेश यादव, मुकुल यादव, रमाकांत मिश्रा, बॉबी भदौरिया, पंकज यादव, चंद्रकेश यादव, ...