मैनपुरी, जून 4 -- जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जनपद गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। आगे भी आने वाले त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाएं और अपनी गौरवमयी परंपरा को कायम रखें, किसी भी धार्मिक त्यौहार में कोई नई परंपरा न डालें, ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। निर्धारित स्थानों पर कुर्बानी करें, नालियों में अवशेष न बहाएं यदि किसी ने नई परंपरा डालने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। डीएम ने अधिशासी अभियंता बिजली को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में अकारण रोस्टिंग न की जाए। बकरीद की नमाज अदा होने वाली मस्जिदों, ईदगाहों के आस-पास बिजली के तार, पोल व्यवस्थित रहें। उन्होंने ईओ नगर निक...