नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा, संवाददाता। वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले 200 बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए गुरुवार को पुरस्कार, स्कूल किट और उपहार वितरित किए गए। सेक्टर-108 स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि यदि नन्हे परिंदे परियोजना इस बात का प्रमाण है कि जब पुलिस, संस्थाएं और समुदाय मिलकर कार्य करते हैं तो बदलाव की एक मजबूत लहर पैदा की जा सकती है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा सभी बच्चों से प्यार व स्नेह देकर बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि यह पहल नोएडा, ग्रेटर नोएडा के वंचित बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रही है। डॉ. निधि पुंधीर (एसवीपी, ग्लोबल सीएसआर, एचसीएलटेक एवं निदेशक (एचसीएल फाउंडेशन) और संजय गुप्ता (निदेशक, चेतना) द्वारा बच्चों के साहस, परिश्...