धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला परिषद निरीक्षण भवन, बेकारबांध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कांग्रेस सेवादल को पार्टी ध्वज सौंपकर और विधिवत झंडोत्तोलन के साथ की। इसके उपरांत पार्टी के महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के तैलचित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमंडलीय प्रभारी सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। धनबाद कांग्रेस क...