रामपुर, अक्टूबर 8 -- विवाहिता से छेड़खानी का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की। मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक विवाहिता अपने घर पर अकेली थी। आरोप है पड़ोसी गांव निवासी विवाहिता के पति का दोस्त अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर आ गया। आरोपियों ने विवाहिता को घर पर अकेला देख छेड़खानी शुरू कर दी। इस दौरान विवाहिता ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। विवाहिता के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। थाने पहुंची विवाहिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस में खानपु...