रामपुर, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र के डिलारी गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसके पारायण पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसका लोगो ने जगह-जगह स्वागत किया। थाना क्षेत्र के गांव डिलारी में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया था। शुक्रवार के दिन कथा का समापन के उपरांत कथा वाचक रेनु शास्त्री ने महिलाओ के साथ राधा रानी की आरती कर कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया। कलश यात्रा डिलारी मन्दिर से होती हुई टीन वाला डेरा,शादी नगर हजीरा कस्बे में होती हुई डिलारी मन्दिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा से पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ता प्रीतम सिह ने सभी कथा वाचको काे सरोपा भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर सोमपाल सिह,सुरेन्द्र सिह,गुलाव सिह,प्रेमपाल भगत जी,सुन्दर लाल,महेन्द्र सिह,पडित राम निवास शर्मा, आदि लोगो ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...