रामपुर, अगस्त 12 -- मिलकखानम थाना क्षेत्र में दो बहनों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों बहनों से मारपीट की ओर फोटो भी खींचे। पुलिस ने प्रधान पति समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी किशोरी और युवती दोनों सगी बहनें अपने घर जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने दोनों बहनों को रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने दोनों बहनों से छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों बहनों के फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी भी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों से भी आरोपियों ने मारपीट की। थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरी...