रामपुर, अगस्त 19 -- मिलकखानम। मिलकखानम क्षेत्र मे वर्ड फ्लू ने कारोबार को चौपट कर दिया है। 20 हजार मुर्गियों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य टीम मौके पर नहीं पहुंची है। जिसके चलते मुर्गी फार्म संचालकों को भारी घाटा हुआ है। कोई सरकारी मदद नहीं मिलने के कारण लोगों में काफी नाराज की है। रामपुर के मिलकखानम क्षेत्र में बर्ड फ्लू ने अंडा और मुर्गी के कारोबार को चौपट कर दिया है। बीमारी के कारण 20 हजार से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई थी। जबकि सैकड़ो बीमार मुर्गियों को गड्ढा खोदकर जमीन के नीचे दबाया गया था। बर्ड फ्लू को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मुर्गी फार्मों के बाद बीमारी घरेलू मुर्गियों में भी फैलने लगी है। जिसके चलते सैकड़ो घरेलू मुर्गियां बीमारी के कारण मरने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र की चिकन एवं अंडे की दुकानों को बंद करा...