रामपुर, अक्टूबर 12 -- रामपुर। मिलकखानम के पूसे की मंडैया में मंजीत और उसकी पत्नी के बीच अकसर विवाद रहता है। शुक्रवार की रात पति-पत्नी में विवाद हुआ जिसके चलते पत्नी ने अपने मायके में भाई को कॉल कर दी। आरोप लगाया कि पति समेतससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की है।शनिवार की सुबह ऊधमसिंह नगर की कोतवाली बाजपुर के गांव नमूना दयौहारी से ससुराल पक्ष के लोग पूसे की मंडैया आए और मारपीट शुरु कर दी। लात-घूसों से एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किया। पुलिस ने एक पक्ष के मनजीत, अनिल, विकास और मिथलेश निवासीगण पूसे की मंडैया और दूसरे पक्ष के जिलशन, विशाल, महेश, बब्बो और ऐना देवी पर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...