रामपुर, जुलाई 20 -- बिलासपुर जा रहे किसान से 50 हजार छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मिलकखानम थाना क्षेत्र के शादीनगर गांव निवासी किसान रणजीत सिंह किसी काम से बिलासपुर जा रहा था। बताते हैं रास्ते में उसके परिचित लोगों ने उसे रंजिशन रोक दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से 50 हजार रुपए छीन लिए। आरोपी किसान को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...