मैनपुरी, नवम्बर 8 -- भोगांव। नगर के मोहल्ला मिर्धा में करीब 400 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को पूर्व विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम संध्या शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कटे हुए नामों को पुनः सूची में जोड़ने तथा दोषियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि वार्ड संख्या 16, मोहल्ला मिर्धा की बूथ संख्या 222 के मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बूथ संख्या 238 व 239 पर भी वर्ष 2003 की सूची में लगभग 300-400 मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 4 नवंबर 2025 से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम संचालित है, लेकिन 2003 की सूची में शामिल अधिकांश 35 वर्ष से ...