गया, मई 28 -- छात्र-छात्राओं उच्च शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग के तहत गया जी शहर में संचालित मिर्जा गालिब कॉलेज में बीएड और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था लागू कराने की मांग भाजपा प्रतिनिधियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है। इस सम्बंध में एक मांग पत्र सौंपा गया है। साथ ही एक प्रतिनिधि मण्डल जल्द राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलने की भी बात की गई। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मिर्जा गालिब कॉलेज में भी बीएड और इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शुरू कराने से सम्बंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सहलाल सिद्दीकी, पप्पू चन्दवंशी, विनोद सिंह, अशोक शर्मा, संगीता सिन्हा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...