साहिबगंज, मई 28 -- मंडरो। मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन चौक पर जल जमाव से लोग परेशान हैं। यहां सड़क पर 24 घंटे आसपास के घरों से निकलने वाले नाली का गंदे पानी से जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती रहती है। गंदे नाली का पानी जमा रहने से रेल यात्रियों सहित आम राहगीर को भी परेशान होना पड़ता हैं। लोग इसी गंदे पानी में घुसकर आना जाना करने को विवश होते हैं। आसपास के ग्रामीण धीरज चौधरी, केदार चौधरी,नीरज चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि मिर्जाचौकी से भगैया,मंडरो होते हुए बोआरीजोर तक पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इन लोगों का कहना था कि सड़क बनाने से पहले नाली निर्माण आवश्यक है। ऐसा होने पर स्थानीय लोगों को इस समस्या से दो चार नहीं होना पड़ता। इस मामले में पिछले दिनों पथ निर्माण विभाग के ईई अजय कुमार ने भी माना था कि सड़क...