वाराणसी, जनवरी 2 -- मिर्जामुराद। थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां मात्र 25 दिन के दूधमुंहे बच्चे की रजाई में दम घुटने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधा देवी पत्नी राहुल कुमार, निवासी बेनीपुर (मिर्जामुराद) की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी। 25 दिन पहले उन्हें पहली संतान के रूप में पुत्र की प्राप्ति हुई थी। हाल ही में बच्चे की बरही रस्म संपन्न हुई थी और घर में खुशियों का माहौल था। गुरुवार रात मां ने बच्चे को दूध पिलाने के बाद सीने से लगाकर सुला लिया। ठंड अधिक होने के कारण मां ने स्वयं और बच्चे को रजाई ओढ़ ली और सो गई। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि बच्चा अचेत अवस्था में है और कोई हरकत नहीं कर रहा। घबराई मां ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परि...