वाराणसी, जून 15 -- मिर्जामुराद, संवाद। क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रविवार सुबह घर के कमरे में एक 42 वर्षीय दलित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। मुबारकपुर गांव निवासी अनीता देवी पत्नी स्व. गंगाराम का शव घर में मिला। जानकारी तब हुई जब भांजे किशन ने देखा कि मामी का शव खाट से गिरा हुआ है। मिर्जामुराद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुला साक्ष्य संकलन किया। इधर जिस जगह पर महिला की लाश मिली, वहां महिला का टूटी हुई चूड़ी मिली और मुंह से खून निकला हुआ था। महिला घर पर ही रह कर साड़ी कटिंग का काम करती थी। पति की मौत किसी बीमारी के कारण एक वर्ष पहले हो चुकी है। महिला निःसंतान है। इस दु:खद घटना से जानकारी जैसे भाई और पिता को हुई उनका रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्च...