वाराणसी, नवम्बर 10 -- मिर्जामुराद। क्षेत्र के कछवारोड स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को तड़के एक ट्रक अज्ञात वाहन में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, फल से लदा ट्रक प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहा था। सुबह लगभग 4:30 बजे कछवारोड स्थित नेशनल हाईवे पर यह ट्रक सामने चल रहे अज्ञात वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में खलासी मनीष यादव (22 वर्ष) पुत्र राम मिलन यादव, निवासी जरहा, रीवा (मध्य प्रदेश) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया और शव ट्रक में फंस गया था। सूच...