वाराणसी, जून 24 -- मिर्जामुराद (वाराणसी), संवाद। कोसड़ा (मिर्जामुराद) स्थित हाईवे की सर्विस रोड पर मंगलवार को गलत दिशा से आ रहे मालवाहक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मामी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दो ममेरी बहनें बाल-बाल बच गये। भदोही अहमादपुर गांव के संतोष गौतम की पत्नी सुषमा दो दिन महामलपुर (कछवां, मिर्जापुर) निवासी भांजे 25 वर्षीय राहुल के साथ बीमार मां को देखने दियांव (कछवां) स्थित मायके गई थी। उसकी दो बेटियां चार साल की परी और तीन साल की लाडो भी साथ थी। मंगलवार को वह भांजे के साथ वापस ससुराल जा रही थी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कोसड़ा गांव स्थित हाईवे की सर्विस रोड पर ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे थे, तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक डिवाइडर में जा टकराई। सभी घायल हो गये। सिर में अधिक चोट से राहुल की घटना...